नई दिल्ली, मई 1 -- देश के मोटरसाइकिल सेगमेंट के टॉप-10 मॉडल की टोटल सेल्स में ग्रोथ देखने को मिली है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में इन 10 मॉडल की कुल 99,40,428 यूनिट बिकीं। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में ये आंकड़ा 91,55,207 यूनिट का था। यानी 7,85,221 यूनिट ज्यादा बिकी और 8.58% की ग्रोथ मिली। इस सेल्स लिस्ट को टॉप करने का काम हीरो स्प्लेंडर ने किया। FY25 के 12 महीने (365 दिन) के दौरान इस मोटरसाइकिल को करीब 35 लाख लोगों ने खरीद डाला। लिस्ट में इस बाइक के पास 35% मार्केट शेयर रहा। हालांकि, ईयरली ग्रोथ के मामले में हीरो एक्सट्रीम 125R सभी पर भारी पड़ी। इसे 1724% की ग्रोथ मिली। चलिए सबसे पहले आपको सेल्स डेटा दिखाते हैं। टॉप-10 मोटरसाइकिल सेल्स की बात करें तो FY25 में हीरो स्प्लेंडर की 34,98,449 यूनिट बिकीं। जबकि FY24 में इसकी 32,93,324 यूनिट बिकी थीं।...