नई दिल्ली, जुलाई 3 -- ट्रायम्फ ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल स्पीड 400 पर एक शानदार डिस्काउंट का अनाउंसमेंट किया है। दरअसल, कंपनी इस महीने यानी जुलाई में इस मोटरसाइकिल को खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री एक्सेसरीज दे रही है। इस एक्सेसरीज की कीमत 7,600 रुपए है। ट्रायम्फ मॉडर्न क्लासिक की एनिवर्सिरी मंथ को सेलिब्रेट करने के लिए यह ऑफर लाई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई, 2025 तक मिलेगा। इस ऑफर के तहत फ्री एक्सेसरीज में लोअर इंजन गार्ड, नी पैड, विंडस्क्रीन और टैंक पैड शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 2.46 लाख रुपए है।सितंबर 2024 में मिला था अपडेट ट्रायम्फ ने स्पीड 400 मोटरसाइकिल को बीते साल सितंबर में अपडेट किया था। कंपनी ने इस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े। साथ ही, इसमें नए कलर्स को शामिल किया। इस अपडेट से इसकी कीमत में 6,000 र...