नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अब आपकी लिपिस्टिक बारिश में खराब नहीं होगी क्योंकि हमारे पास वॉटरप्रूफ लिपस्टिक्स की एक लंबी लिस्ट है। ये वॉटरप्रूफ लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग स्टे के लिए जानी जाती है, जो पानी लगने पर भी होठों से इधर-उधर नहीं फैलती और उन्हें लंबे समय तक पिगमेंटेड रखती है। अच्छी बात ये है कि ये लिपस्टिक्स साधारण बजट में भी फिट हो जाएंगी। अगर आपका बजट 1000 के अंदर है, या आपका 500 के अंदर है, तो यहां आपके पॉकेट अनुसार सभी तरह के ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे, वो भी बेस्ट क्वालिटी के साथ। तो देर किस बात की चलिए एक्सप्लोर करते हैं, लिपस्टिक के कुछ बेस्ट ऑप्शंस (best long lasting lipsticks)। Lakme rough bloom powder matte bullet मैट फिनिश लिपस्टिक आपके होठों को एक बेहद खूबसरत सा पिगमेंट देती है, साथ ही उन्हें मॉइश्चराइजर रखती है। यह सभी स्किन टोन की ...