नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- लगाता गिर रहे शेयर मार्केट में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार, 30 दिसंबर को भी मजबूत रैली जारी रखी और कारोबार के शुरुआती घंटों में लगभग 7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। यह लगातार आठवां सत्र है जब शेयरों में तेजी देखी गई है। मंगलवार को कारोबार के पहले दो घंटों में ही हिंदुस्तान कॉपर के लगभग 7 करोड़ शेयरों का हाथ बदल चुका था। इस समय तक, शेयर 5.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 514.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वर्ष 2025 में अब तक हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में लगभग 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी रफ्तार सोमवार को दर्ज की गई तेज रैली के बाद आई है, जब शेयर ने 545.95 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ था। सोमवार की यह बढ़त अप्रैल 2010 के बाद से सबसे तेज एक-दिवसीय उछाल थी, जो वैश्विक तांबे की कीमतों में रैली से प्रेरित ...