नई दिल्ली, जुलाई 10 -- यमन के एक नागरिक की हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी। 37 वर्षीय निमिषा केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली हैं और 2017 से यमन की राजधानी सना की जेल में बंद हैं। निमिषा प्रिया की फांसी को रोकने के लिए भारत पुरजोर प्रयास कर रहा है। कूटनीतिक स्तर पर भी प्रयास जारी हैं। हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि क्या निमिषा मौत के चंगुल से छूट पाएंगी या नहीं लेकिन अतीत में ऐसे कई मामले सामने आएं हैं जब भारत सरकार ने अपने अथक प्रयासों से विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को छुड़ाया है। इनमें एक मामला 2009 का है जब मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 17 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई गई थी। आइए पूरा मामला विस्तार से समझते हैं।यूएई में 17 भारतीयों की मौत की सजा: एक कूटनी...