नई दिल्ली, मई 2 -- गाजा और यमन के बाद अब इजरायल ने सीरिया के अंदर भी घुसकर हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह इजरायल ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास ही एयरस्ट्राइक कर दी। बताया गया कि इस बमबारी के बाद सीरिया की सरकार सकते में आ गई है। वहीं एयरस्ट्राइक में नुकसान की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले इजरायल ने सीरिया की सरकार को चेतावनी दी थी कि वह दक्षिण सीरिया के गांवों में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट ना करे। हाल ही में दमिश्क के पास ही सीरिया समर्थक हिथियारबंदों और द्रुज लड़ाकों के बीच झड़प हुई थी। इस हिंसा में दर्जनों लोग मारे गए थे। इसको लेकर इजरायल द्रुज अल्पसंख्यकों के समर्थन में उतरा और उसने सीरिया की सरकार को चेतावनी दी। बाते दें कि द्रुज अरब समुदाय से ताल्लुक रखता है। इजरायल में लगभग 1 लाख ...