हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी के चुनाव इस माह 20 से 25 मई के बीच हो सकते हैं। बीते सोमवार को शिक्षकों की ऑनलाइन बैठक में चुनाव कराने में सहमति बनी। पहली बार ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इसके लिए 16 मई तक ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 2100 से ज्यादा शिक्षक- शिक्षिकाएं इस बार चुनाव में हिस्सा लेंगे। हालांकि बीते साल अगस्त माह में प्रस्तावित ये चुनाव विभिन्न कारणों से टल गए थे। जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि सोमवार शाम हुई बैठक में पहली बार एक दिन चुनाव होने की वजह से एक दिन का अवकाश घोषित करने को लेकर सीईओ से मुलाकात करने, शिक्षकों की सदस्यता अभियान, चुनाव हल्द्वानी में कराए जाने, प्रत्येक शिक्षक को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने सहित अन्य मुद्दों पर...