शामली, नवम्बर 30 -- डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने शनिवार को विकास भवन सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान की प्रगति की समीक्षा की। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान वितरित किए गए गणना प्रपत्रों और उनके डिजिटाइजेशन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवंबर माह के भीतर अभियान को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अद्य...