देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालय में इस माह से छात्रों की उपस्थित पंजिका डिजिटल होगी। अब छात्रों की उपस्थिति पोर्टल पर आनलाईन दर्ज किया जाएगा। जिससे विद्यालयों के छात्रों की संख्या सीएम डैशबोर्ड पर भी प्रदर्शित होगी। उपस्थित पंजिका के लिए सीएम डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग के नये प्रोजेक्ट स्टूडेन्ट अटेन्डेंस को इन्टीग्रेट करा दिया गया है। वहीं बीएसए कार्यालय द्वारा बैठक में सभी विद्यालयों को डिजिटल उपस्थिति के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, इन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थित पंजिका रजिस्टर पर लिया जाता है। इसके अलावा अध्यापकों की भी उपस्थित अध्यापक पंजिका पर ही ली जाती है। वहीं अन्य शैक्षिक कार्य के लिए विद्यालयों में एमडीएम पंजिका, मोमेन्ट पंजिका, एसएमसी पंजिका, स...