महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) ने बीते माह में 12 बेटियों के विवाह में सात लाख की आर्थिक मदद कराई। अब मई माह में भी छह बेटियों की शादी में लाखों की आर्थिक मदद की जाएगी। इसके लिए एफआरसीटी के पदाधिकारियों ने बिटिया के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष आरएन मिश्रा,प्रदेश सचिव मो. अयूब अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रणव द्विवेदी, प्रदेश कोर टीम के लवकुश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी, महामंत्री सुनील वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार,आईटी सेल देवानंद,संगठन मंत्री मो. आजाद,परतावल अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन,रामाश्रय चौरसिया, राजकुमार, नौसागद व रामसगन गौड़ की टीम ने लाभार्थी बिटिया के घर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। इसमें परतावल ब्लाक के नंदना निवासी राममिलन, पनियरा के बहरामपुर मंसूरगंज निव...