नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के पांच हजार से अधिक व्यावसायिक वाहन मालिकों से इस माह बकाया रोड टैक्स की वसूली होगी। परिवहन विभाग की सूची के आधार पर जिला प्रशासन इस प्रक्रिया को पूरी करेगा। जिले में बड़ी संख्या में वाहनों पर रोड टैक्स बकाया है। बीते साल नवंबर में परिवहन विभाग ने बकाए रोड टैक्स वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू की थी। इसमें एक बार में टैक्स जमा करने पर उस पर लगे जुर्माने से वाहन मालिकों को राहत दी गई थी। हालांकि बड़ी संख्या में वाहन मालिकों ने इस योजना को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इस कारण टैक्स काफी कम जमा हुआ था। परिवहन विभाग के अनुसार प्रवर्तन टीम सड़कों पर जांच अभियान चलाकर टैक्स बकाया वाहनों पर कार्रवाई करती है। इसमें टैक्स बकाएदार वाहनों को जब्त कर लिया जाता है। टैक्स और जुर्माना जमा नहीं क...