रांची, सितम्बर 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एआईसीसी पर्यवेक्षक और त्रिपुरा कांग्रेस विधायक दल नेता संदीप कुमार बर्मन ने कहा कि पिछले आठ दिनों से हजारीबाग प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी, विधानसभा और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व प्रमुख कांग्रेस जनों से संगठनात्मक अभियान के तहत रायशुमारी करने का अवसर मिला। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजदीक से समझने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक जिला अध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। बर्मन ने बताया कि उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता आलोक कुमार दूबे, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार चंद्रवंशी का व्यापक सहयोग मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया के लिए अपनी रिपोर्ट और सूची पार्टी नेतृत्व को ...