सीवान, सितम्बर 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। इस वर्ष के अगस्त महीने में जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित ओपीडी में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्या अन्य महीनों की तुलना में सर्वाधिक रही। मिले एक आंकड़े के अनुसार अगस्त महीने में 1 से लेकर 31 तारीख तक कुल 79 हजार 803 मरीजों संचालित काउंटरों पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन के अनुरूप कुल 98.36 फीसदी यानी 78 हजार 497 मरीजों को डॉक्टर का परामर्श मिला है। सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन सदर अस्पताल में कराया गया है, यहां कुल 15 हजार 791 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। दूसरे नंबर पर सीएचसी रघुनाथपुर में 6 हजार 156 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, सबसे कम पीएचसी सीवान सदर में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। यहां कुल 1 हजार 233 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया...