सुमित, अप्रैल 28 -- जेलों में मुलाकातियों का डिजिटल ब्योरा रखने में बिहार देश में अव्वल है। 2024-25 के दौरान बिहार की 59 जेलों में बंद कैदियों से 7.21 लाख लोगों ने मुलाकात की, जिनमें 99.99 फीसदी मुलाकातियों की पूर्व से ऑनलाइन एंट्री के बाद ही जेल परिसर में प्रवेश दिया गया। इस दौरान सबसे अधिक 22.15 लाख मुलाकाती वाले उत्तर प्रदेश की जेलों में पहुंचे 98 फीसदी से अधिक मुलाकातियों की मैनुअल एंट्री हुई। दो फीसदी भी मुलाकातियों की डिजिटल एंट्री नहीं की गयी। वीडियो कांफ्रेंसिंग से कैदियों से मुलाकात के मामले में भी बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर रहा। इस अवधि में महाराष्ट्र में 1,55,135, दिल्ली में 59,341 और बिहार में 42412 कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुलाकात कराई गई। मालूम हो कि जेलों में बंद कैदियों की उनके परिजनों से मु...