नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नवंबर 2025 का महीना इंडियन SUV मार्केट के लिए काफी बिजी रहने वाला है। दरअसल, इस महीने दो मोस्ट अवेटेड लॉन्च करीब आ रहे हैं। इसमें एक न्यू जनरेशन टाटा सिएरा और दूसरी महिंद्रा की ऑल-इलेक्ट्रिक XEV 9S शामिल है। दोनों मॉडल इस महीने अपना ग्लोबल डेब्यू करने वाले हैं। वे SUV सेगमेंट में अपने-अपने ब्रांड के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। टाटा सिएरा 25 नवंबर को आधिकारिक तौर पर वापसी करेगी। एक ऐसे आइकॉनिक नाम को फिर से जिंदा करेगी जिसने दशकों पहले ब्रांड की पहचान बनाई थी। यह SUV टाटा की लाइनअप में कर्व और हैरियर के बीच आएगी और यह इलेक्ट्रिक और इंटरनल कंबशन इंजन दोनों वर्जन में पेश की जाएगी। ICE वर्जन पहले आएगा और EV बाद में आएगी। सिएरा में टाटा की नई 1.5-लीटर इंजन फैमिली होगी जिसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्र...