नई दिल्ली, जुलाई 2 -- होंडा कार्स इंडिया ने जुलाई के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अमेज की कीमतों में बदलाव किया है। हालांकि, कंपनी ने इसके सिर्फ सिंगल वैरिएंट में चेंज किया है। कमाल की बात ये है कि इस चेंज के बाद इस वैरिएंट को खरीदना सस्ता हो गया है। कंपनी ने कार की कीमत में सिर्फ 900 रुपए ही कम किए हैं। नई अमेज में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई वरना जैसे मॉडल से होता है।न्यू अमेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंडा ने न्यू अमेज को तीन वैरिएंट V, VX और ZX में लॉन्च किया है। अमेज ZX के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और अमेज CVT के ...