जमशेदपुर, मार्च 17 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत में निकल सकता है। छात्रों की परीक्षा पिछले दिनों समाप्त हो गई। इन छात्रों के इंटरनल का अंक कोल्हान विश्वविद्यालय को भेजा जा चुका है। वहीं, लिखित परीक्षा की कॉपी की जांच होनी है, जिसे कोल्हान विवि कराएगा। जानकारी हो कि मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई हो रही है, जिसमें करीब 45 छात्रों ने परीक्षा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...