भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दशहरा और लक्खी पूजा के धूमधाम से संपन्न होने के बाद अब अगले शनिवार से पर्व-त्योहार का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। अगले शनिवार से से शुरू होने वाले लगातार 10 त्योहारों के आयोजन से लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी। इनमें अक्तूबर 18 को धनतेरस व 20 को दीपावाली के साथ काली पूजा का हर्षोल्लास के साथ आयोजन होगा। वहीं 22 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा व अन्नकूट मनाया जाएगा। 23 अक्तूबर को भैयादूज और चित्रगुप्त पूजा साथ-साथ मनाए जाएंगे। इसके बाद महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ होगी। 26 अक्तूबर को खरना, 27 को पहली व 28 अक्तूबर को भगवान सूर्यदेव को दूसरी अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद गोपाष्टमी का आयोजन 29 अक्तूबर को होगा। 30 अक्तूबर को अक्षय या आंवला नवमी व बंगाली समुदाय के द्वारा जगधात्र...