नई दिल्ली, जून 9 -- JP Associates Share: जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% से अधिक चढ़कर 3.55 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अपडेट है। दरअसल, कंपनी ने सोमवार (9 जून) को कहा कि उसने अपनी चल रही कॉर्पोरेट दिवाला प्रक्रिया के तहत समाधान योजना प्रस्तुत करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी है, जिससे तारीख 9 जून से बढ़कर 24 जून, 2025 हो गई है।कंपनी ने क्या कहा? जयप्रकाश एसोसिएट्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "...समाधान योजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए 9 जून 2025 की वर्तमान समय सीमा को बढ़ाने के लिए कई पीआरए से प्राप्त अनुरोधों के परिणामस्वरूप, कॉर्पोरेट देनदार के ऋणदाताओं की समिति के सदस्यों ने अपेक्षित बहुमत के साथ 24 जून, 2025 तक ...