नई दिल्ली, फरवरी 2 -- बॉलीवुड सितारों के लिए शानदार और महंगी कारें सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि जरूरत भी होती हैं। वे ज्यादातर समय ट्रैवलिंग में बिताते हैं, इसलिए उनके लिए कम्फर्ट और लग्जरी से भरपूर गाड़ियां लेना आम बात है। कुछ सेलेब्स गाड़ियों के असली शौकीन होते हैं, जबकि कुछ सिर्फ उनकी लग्जरी और ब्रांड वैल्यू के लिए उन्हें खरीदते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक और नई और बेहद लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class) खरीदी है। इस S-Class कार को लेकर सोनम कपूर ने पिछले एक साल में 4 महंगी कारें खरीदी हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, जनवरी में सिर्फ 768 लोगों ने खरीदास्टाइल और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हाल ही में एक वीडियो में सोनम कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी नई का...