नई दिल्ली, फरवरी 17 -- लेंसकार्ट अपनी वैल्यू को 10 अरब डॉलर करने के लिए आइपीओ लाने जा रही है। यह इसके पिछले फंडिंग राउंड से दोगुना है। इस आईवियर रिटेलर ने मई में ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करने का लक्ष्य रखा है। सीईओ पीयूष बंसल और प्रमुख निवेशकों ने हाल के हफ्तों में एक अरब डॉलर के सार्वजनिक प्रस्ताव को मैनेज करने वाले बैंकर्स के साथ वैल्युएशन पर चर्चा की। ईटी के सूत्रों ने कहा, "मई तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने का काम चल रहा है ताकि इसे इस कैलेंडर ईयर में लिस्ट किया जा सके। फर्म, स्टेक होल्डर्स के साथ अब सार्वजनिक होने के लिए तैयार है।" एक अन्य सूत्र ने कहा कि प्री-लिस्टिंग राउंड बंद करने के लिए हो सकता है समय नहीं बचा हो। यह अब आईपीओ पर रुख में बड़ा बदलाव है।"पिछले एक साल से IPO की चर्चा लेंसकार्ट के पैमाने और प्रॉफिटीब...