नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Prime Focus share price: प्राइम फोकस के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे की वजह ब्लॉक डील को माना जा रहा है। बता दें, मल्टीबैगर स्टॉक 152.95 रुपये के लेवल पर खुला था। 10 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 158.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आज लिस्ट हुई 3 कंपनियां, तीनों का बुरा हाल47.5 शेयरों की खरीद और बिक्री सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार प्राइम फोकस के 47.5 लाख शेयरों की खरीद और बिक्री हो गई है। जोकि कंपनी के 1.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि, इस ब्लॉक डील में किसने शेयर को खरीदा और बेचा है यह जानका...