नवादा, अगस्त 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोट चोरी के खिलाफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गयी वोटर अधिकार यात्रा की भीड़ के आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टिक नहीं पाएंगे। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने यह बात नवादा में प्रेस वार्ता के क्रम में कही। नवादा के आईटीआई मैदान में वोटर अधिकार यात्रा के ठहराव के क्रम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां तक कह डाला कि वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में जनमानस की जो भावना उमड़-उमड़ कर सामने आ रही है, उससे बन रहे दबाव के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को इस्तीफा देने की नौबत आ जाएगी। अभी तो सुप्रीम कोर्ट ने फटकार ही लगायी है। आगे एसआईआर ही निरस्त हो सकता है। अलका लाम्बा ने कहा कि यह विरोध र...