नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने अपने प्रीमियम ब्रैंड इग्नाइट का अब तक का सबसे हल्का हेलमेट लॉन्च किया है। खास बात ये है कि ये दुनिया का सबसे हल्का हेलमेट है। IGNYTE ने अपनी नई एयरलाइट सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के AI-10 और AI-14 हेलमेट दुनिया के सबसे हल्के सर्टिफाइड मोटरसाइकल हेलमेट हैं। ये हेलमेट ECE 22.06 और DOT जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड पर खरे उतरे हैं। इनका वजन सिर्फ 800 और 900 ग्राम वजन है। इनकी कीमत 6,659 रुपए से शुरू होती है। ये हेलमेट मॉडर्न राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हल्के और सुरक्षित मटेरियल से बनाए गए हैं। IGNYTE Airlite AI-10 और AI-14 कई वैरिएंट और फिनिश में उपलब्ध होंगे। ये अलग-अलग सर्टिफिकेशन और परफॉर्मेंस की जरूरतों को पूरा करते हैं। AI-10E (ISI + ECE 22.06) मॉडल की कीमत 6,659 रुपए, AI-...