नई दिल्ली, जुलाई 9 -- जैसे-जैसे भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है, वैसे-वैसे घरेलू कंपनियां भी अपने नए-नए मॉडल्स और तकनीक के दम पर ग्राहकों का दिल जीत रही हैं। जून 2025 का महीना भारतीय EV बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सभी को चौंकाते हुए 523.25% की सालाना बिक्री वृद्धि दर्ज की और टॉप 3 में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, टाटा मोटर्स अभी भी EV सेगमेंट की किंग बनी हुई है। आइए टॉप ईवी ब्रांड की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का ऑफर, अपनी इस एंट्री लेवल कार को एक झटके में कर दिया Rs.62100 सस्ताटाटा मोटर्स फिर से EV किंग बनी टाटा मोटर्स पहले से ही भारत की सबसे बड़ी EV निर्माता कंपनी है, जिसने जून 2025 में 4,708 यूनिट्स की बिक्री की। मई 2025 में 4,351 यून...