नई दिल्ली, जनवरी 8 -- आज के दौर में बीटेक करना सिर्फ डिग्री लेने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि सही ब्रांच चुनना ही आपके पूरे करियर की दिशा तय करता है। ऐसे समय में जब छात्र और अभिभावक जॉब सिक्योरिटी, अच्छी सैलरी और लंबी करियर ग्रोथ को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं, तब एक ब्रांच लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस ब्रांच ने बीटेक की है काफी डिमांड, खूब मिलती हैं सरकारी नौकरियां, और यही वजह है कि आज के स्टूडेंट्स इसे अपने फ्यूचर के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। यहां बात हो रही है ECE यानी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की, जो सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में मजबूत पकड़ रखती है।क्यों जरूरी है ECE ब्रांच आज के डिजिटल और टेक्नोलॉजी आधारित दौर में ECE ब्रांच की जरूरत तेजी से बढ़ रही है। 5G टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री...