नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने हाल ही में अपना 46वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके पति टोनी बेग ने उन्हें एक खूबसूरत और सुपर लग्जरी Rolls-Royce Cullinan गिफ्ट की। नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस सरप्राइज गिफ्ट की तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह नई SUV की रूफ पर बैठी नजर आ रही हैं। गाड़ी को बीच रेगिस्तान में पार्क किया गया था और उस पर एक बड़ा सा रेड गिफ्ट बो और रिबन लगा था। तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस इस शानदार गिफ्ट की खूब चर्चा कर रहे हैं।इतनी हो सकती है कीमत कुछ दूसरी तस्वीरों में नरगिस 'Viewing Suite' सीट पर बैठी नजर आती हैं जो दूसरी Cullinan के पीछे लगी होती है। यानि एक ही फ्रेम में दो Rolls-Royce Cullinan दिखाई दे रही थीं। माना जा रहा है कि दूसरी एसयूवी उनके पति की है क्योंकि उनकी...