नई दिल्ली, जुलाई 23 -- इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, लेकिन इस मैच में उतनी ही बड़ी मैच विनर और प्लेयर ऑफ द मैच की हकदार गेंदबाज क्रांति गौड भी थीं, जिन्होंने अपने चौथे ही मैच में 6 विकेट लेकर इतिहास रचा और टीम को जीत दिलाई। क्रांति गौड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 52 रन देकर 6 विकेट निकाले। इस कमाल की गेंदबाजी को भले ही कमेंटेटर्स और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड डिसाइड करने वाली जूरी ने नजरअंदाज कर दिया हो, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी साथी को स्पेशल फील कराया। हरमनप्रीत ने ना सिर्फ क्रांति गौड की तारीफ की, बल्कि उनको ...