नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित द बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर कई अंकुश लगा दिए हैं, जिसमें प्रति ग्राहक निकासी पर 10,000 रुपये की सीमा भी शामिल है। आरबीआई ने बयान में कहा कि हाल के दिनों में आरबीआई ने बैंक के कामकाज में सुधार के लिए उसके बोर्ड और वरिष्ठ प्रबंधन के साथ चर्चा की थी। हालांकि, बैंक द्वारा निरीक्षण से संबंधित चिंताओं को दूर करने और जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास नहीं किए गए। इसी कारण ये निर्देश जारी करना आवश्यक हो गया।क्या-क्या प्रतिबंध है? इन अंकुशों के तहत द बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक बिना आरबीआई की पूर्व लिखित अनुमति के न तो कोई नया ऋण या अग्रिम राशि दे सकता है, न ही कोई देनदारी ले सकता है, जैसे कि उधारी लेना या नई जमा स्वीकार करना। आरबीआई ने कहा है कि ब...