नई दिल्ली, फरवरी 15 -- बीते दिनों केंद्रीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंक भी जमा रकम पर ब्याज दरें कम करने लगे हैं। इनमें से एक लेंडर डीसीबी बैंक है। इस बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एफडी ब्याज दरों में 65 आधार अंक (बीपीएस) तक की कटौती की गई है। संशोधित दरें 14 फरवरी, 2025 से प्रभावी हैं।क्या हुआ है बदलाव संशोधन के बाद डीसीबी बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी राशि पर 3.75% और 8.05% के बीच ब्याज दरें दे रहा है। एफडी पर 8.05% की उच्चतम ब्याज दर 19 महीने से 20 महीने की अवधि पर दी जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 4...