नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- IndusInd Bank: शेयर बाजार में आज मंगलवार, 16 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर चर्चा में हैं। वजह है कि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इंडसइंड बैंक में कुल मिलाकर 9.5% तक हिस्सेदारी रखने की मंजूरी मिल गई है। HDFC Bank ने सोमवार रात स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह अनुमति उसे अपने ग्रुप की कंपनियों की तरफ से मिली है। यह मंजूरी 14 दिसंबर 2026 तक या एक साल की अवधि के लिए मान्य रहेगी।एचडीएफसी बैंक ने क्या कहा एचडीएफसी बैंक ने साफ किया है कि वह खुद सीधे तौर पर इंडसइंड बैंक में निवेश करने का इरादा नहीं रखता, लेकिन उसके ग्रुप की कई कंपनियां पहले से इसमें हिस्सेदारी रखती हैं। इनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो, एचडीएफ...