नई दिल्ली, अगस्त 24 -- IDBI Bank Privatisation: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने रविवार (24 अगस्त) को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि भारत के बाजार रेगुलेटरी ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईडीबीआई बैंक में सार्वजनिक शेयरधारक के रूप में पुनर्वर्गीकृत होने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है, जिससे ऋणदाता में रणनीतिक बिक्री का रास्ता साफ हो गया है। भारत ने आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बिक्री के लिए उचित परिश्रम पूरा कर लिया है और अक्टूबर से दिसंबर के बीच वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रहा है। बता दें कि हाल ही में निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणीश चावला ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री चालू वित्त वर्ष में पूरी हो जाएगी। पात्र बोलीदाताओं ने अपनी जांच-पड़ताल प्रक्रिया लगभग ...