नई दिल्ली, मई 5 -- ब्रोकरेज हाउस ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के टारगेट प्राइस में कटौती की है। बैंक के तिमाही नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। जिसके बाद एक्सपर्ट्स का रुख बैंक के शेयरों को लेकर बदला है। बैंक के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स की बाय रेटिंग बरकरार है। बंधन बैंक के शेयर बीएसई में 161.80 रुपये के लेवल पर खुला है। बैंक के शेयरों का इंट्रा-डे हाई (9.23 मिनट तक) करीब 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 163.10 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। 9.27 पर यह स्टॉक गिरावट के साथ 161.55 रुपये के लेवल पर था। यह भी पढ़ें- टुकड़ोंं में बंट रहा है गदर मचाने वाला डिफेंस स्टॉक, नेट प्रॉफिट 97% बढ़ाअब क्या है टारगेट प्राइस? जेफरिज ने बंधन का टारगेट प्राइस 195 रुपये से घटाकर 185 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि, जे...