लखनऊ। अवनीश जायसवाल, जुलाई 7 -- सोशल मीडिया मंच एक्स और इंस्टाग्राम पर जर्मनी की एक सड़क के वीडियो को लाखों व्यूज मिल रहे हैं। खासियत यह है कि इस सड़क पर पानी नहीं रुकता और छन कर नीचे चला जाता है। वहीं, बीटेक के एक छात्र ने काफी पहले ही ऐसी सड़क का मॉडल बना दिया था। इस साल बीटेक के छात्रों ने पानी सोखने वाली सड़क समेत 560 प्रोजेक्ट बनाए हैं। अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रोजेक्ट का चयन होने पर 20 हजार रुपये मिलते हैं। साथ ही प्रोजेक्ट को पेटेंट कराया जाता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेलाल ने बताया कि प्रोजेक्ट अनुदान योजना से बीटेक छात्रों में प्रोजेक्ट बनाने को लेकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। बीते वर्ष 60 प्रोजेक्ट आए थे, इनमें नौ प्रोजेक्ट का चयन करते हुए पेटेंट की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। बीटेक छा...