नैनीताल, जुलाई 13 -- नैनीताल। नैनीताल की धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की ओर से इस वर्ष श्री राम लीला महोत्सव का आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक किया जाएगा। 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा लगातार श्री रामलीला का मंचन करती आ रही है, जिसमें बाल कलाकारों के साथ वरिष्ठ कलाकार भी भूमिका निभाते हैं। इस वर्ष महोत्सव को सफल करने के लिए सभा भवन में तालीम शुरू कर दी गई है। रंगकर्मी मिथिलेश पांडे, अजय कुमार, सतीश पांडे, गिरीश भट्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बाल कलाकार तालीम में भाग ले रहे हैं। बाल कलाकारों में बालिकाओं की संख्या 90 प्रतिशत है और बाल कलाकारों के अभ्यास के बाद पात्रों का चयन किया जाएगा। अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक तालीम आयोजित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...