मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। इस बार मकर संक्रांति को लेकर एक बार फिर भ्रम हैं कि इसे 14 को मनाएं या उदय तिथि मान कर 15 जनवरी को। यह पर्व सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश के साथ मनाया जाता है। यही वह क्षण होता है जब सूर्य देव उत्तरायण होते हैं और खरमास के बाद शुभकाल आरंभ हो जाता है। धार्मिक दृष्टि से यह समय आत्मशुद्धि और पुण्य अर्जन के लिए अत्यंत श्रेष्ठ माना जाता है। सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। ज्योतिर्विद पंडित सुरेंद्र शर्मा और नर्मदेश्वर मंदिर आरपीएफ लाइन के मुख्य पुजारी केशव दत्त जोशी बताते हैं कि मकर संक्रांति का पर्व उसी दिन मनाया जाता है जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य इस बार 14 जनवरी की दोपहर 3.07 बजे मकर राशि में प्रवेश करेगा और शाम 4.58 बजे तक बजे तक महापुण्य काल रहेगा। इसके बाद 5.48 बजे तक पुण्य...