प्रयागराज, मार्च 6 -- रंगों के पर्व होली का उल्लास शुरू हो गया है। इस बार भद्रा का योग होने के कारण होलिका दहन 13 मार्च, गुरुवार को रात में किया जाएगा। क्योंकि भद्राकाल में होलिका दहन वर्जित माना जाता है। 14 मार्च, शुक्रवार और 15 मार्च, शनिवार को रंगोत्सव मनाया जाएगा। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक डॉ़ पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 13 मार्च, गुरुवार को सुबह 10:02 शुरू हो जाएगी, जो 14 मार्च, शुक्रवार की सुबह 11:11 बजे तक रहेगी। मृत्युलोक में भद्राकाल 13 मार्च को सुबह 10:02 बजे से रात 10:37 बजे तक रहेगा। इसलिए भद्रा रहित होलिका दहन 13 को रात 10:37 बजे के बाद से लेकर 14 मार्च के सूर्योदय पूर्व तक किया जा सकता है। 14 मार्च को सुबह 9:27 बजे खग्रास चंद्रग्रहण शुरू होगा, जो दोपहर 3:30 बजे तक तक रहेगा। हालांकि चंद्र ...