शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो : 37 किसानों साथ निरीक्षण करते जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा। शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में किसानों की आय बढ़ाने के साथ उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए गन्ना विभाग के अधिकारियों ने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इस बार गन्ना विभाग को जिले में 12 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने तिलहर, निगोही, बंडा, खुटार और रोजा समेत कई क्षेत्रों में किसानों के साथ बैठक करके उसके विषय में जानकारी दी। इन कार्यक्रमों में उन्होंने किसानों को शरदकालीन गन्ना बोआई के लाभों के साथ-साथ सहफसली खेती के महत्व के बारे में जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ने की फसल सभी मौसम में सुरक्षित है, तथा उत्पादन में भी बढोतरी होती है। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से अपील की ...