छपरा, सितम्बर 20 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता।शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। इस वर्ष नवरात्रि 22 सितंबर सोमवार से शुरू होगी और 02 अक्टूबर 2025 गुरुवार को दुर्गा विसर्जन के साथ सम्पन्न होगी। 22 सितंबर सोमवार को कलश की स्थापना की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए आचार्य पंडित सुकेश त्रिवेदी ने कहा कि इस बार नवरात्र 10 दिनों क़ा है। इस पर्व का विशेष महत्व बताया गया है। नौ दिनों तक अलग-अलग माताओं की विभिन्न पूजा उपचारों से पूजन, अखंड दीप साधना, व्रत उपवास, दुर्गा सप्तशती व नवार्ण मंत्र का जाप करें। नवमी को हवन और नौ कन्याओं का पूजन करें। इसमें पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी रहेगा। कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त:- 22 सितंबर को ब्रह्ममुहूर्त ...