मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस बार होली और रमजान में महंगे प्याज की खरीदारी करनी पड़ेगी। बीते एक सप्ताह में प्याज की कीमत में सात सौ रुपये क्विंटल तक की बढ़ोतरी हो गई है। एक सप्ताह पहले अहियापुर बाजार समिति में प्याज का थोक भाव 24 सौ से 26 सौ रुपये प्रति क्विंटल था। वह अब बढ़कर 33 सौ से 35 सौ रुपये क्विंटल हो गया है। बाजार समिति के थोक विक्रेता सतवीर कुमार छोटे ने बताया कि बीते नवंबर व दिसंबर में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हुई थी। उस समय वहां प्याज की फसल लगी हुई थी। खेतों में पानी लगने से 25 फीसदी प्याज की फसल बर्बाद हो गई। उत्पादन कम होने से महंगाई का असर बिहार ही नहीं पूरे देश पर पड़ा है। उस समय जो प्याज निकला भी, वह बारिश में भीगने से ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पा रहा है। बाजार समिति के थोक व...