नई दिल्ली, मई 1 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना को लेकर पूरा देश आक्रोश में हैं। इस घटना के मद्देनजर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के तेवर एकदम तल्ख नजर आए। उन्होंने केंद्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि इस बार सिर्फ घर में घुस कर मारने की बात न हो, बल्कि घुस कर बैठ जाने जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। ओवैसी ने मोदी सरकार को याद दिलाया कि संसद पहले ही पीओके को भारत का हिस्सा मान चुकी है, ऐसे में अब वक्त है कि सरकार जमीन पर भी उसी संकल्प को अमल में लाए। हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुछ इलाके खाली कर दिए गए हैं, तो भारत को इस बार वहां सिर्फ हमला...