नई दिल्ली, जुलाई 12 -- 4 Mondays in Sawan 2025, इस बार सावन में 4 सोमवार: श्रावण महीने की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। यह महीना विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने में व्रत, जलाभिषेक और पूजन के जरिए शिव जी की उपासना की जाती है। इस साल सावन मास का समापन 9 अगस्त 2025 को होगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में समुद्र मंथन हुआ था और इसी मास में नीलकंठ रूप में भगवान शिव ने विष पान किया था। इसी कारण यह महीना शिवभक्तों के लिए विशेष फलदायी माना गया है। इस साल सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे। हिन्दू पंचांग के अनुसार, सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई, सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई, सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई और सावन का चोथा सोमवार 4 अगस्त के दिन पड़ रहा है। ऐसे में सावन सोमवार या किसी भी दिन कुछ उपाय करने से शिव जी को प्रस...