मधुबनी, जुलाई 1 -- मधुबनी। इसबार सावन पर तीन योग बन रहा है। इससे लोगों को सुख व शांति मिलेगी। 11 जुलाई को सावन शुरू हो रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग व आयुष्मान योग बन रहा है। जो श्रद्धालु भक्तों के लिए अच्छा है। सावन 11 जुलाई से 09 अगस्त तक रहेगा। सावन में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे। पहली सोमवारी 14 जुलाई को वही आखिरी सोमवारी 8 अगस्त को होगा। 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ सावन समाप्त होगा। नौ अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा। सनातन परंपरा में उदया तिथि को मान्यता दी जाती है। इसी कारण श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि 11 जुलाई की रात 11:07 मिनट से आरम्भ होकर 12 जुलाई की रात 2:08 मिनट तक रहेगा। इसलिए 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी। भगवान शिव सांसारिक सुखों से जुड़े हर मनोरथ पूरा करने वाले देवता हैं और सावन का मही...