जमशेदपुर, अगस्त 7 -- जमशेदपुर के गोपाल मैदान (रीगल) में 9 अगस्त को आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय कमिटी की ओर से इस बार सादगी से विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए गुरुवार को निर्मल गेस्ट में हाउस में अध्यक्ष हेमेन्द्र हांसदा की अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बताया कि आदिवासी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धाजंलि अर्पित कर की कहेगी। इसमें जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में समाज के दिग्गज नेता सरना कोड, पेशा कानून, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013, लैंड बैंक, सीएनटी एक्ट पर चर्चा करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रुप से इन्द्र हेंब्रम, हरिमोहन टुडू, नन्दलाल सरदार, राज बांकिरा, गुरुचरण सोरेन, चन्द्राय मार्डी, प्रभाकर हांसदा, फागू हांसदा, स्वपन सरदार,...