अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की उत्तर- पुस्तिका के मूल्यांकन में इस बार लिपिक को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाएगा। अब शिक्षक को मूल्यांकन पर्यवेक्षक बनाया जाएगा। पर्यवेक्षक के सुपरविजन में लिपिक कापियों की मूल्यांकन प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। जल्द ही मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी तेजी से चल रही है। अवध विवि आवासीय परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालय में एनईपी स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा 29 जनवरी तक सम्पन्न होगी। परीक्षा परिणाम समय से घोषित करने के लिए कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। मालूम हो कि अभी तक लंबे समय से कापियों का...