शामली, जून 27 -- श्रावण मास की पवित्र डाक कांवड़ यात्रा को लेकर शामली पुलिस प्रशासन ने इस बार विशेष तैयारियां की हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि हरिद्वार से आने वाले बाहरी डाक कांवड़ियों को इस बार शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। डांक कावंडियों को कलक्ट्रेट बाईपास से होते हुए बलवा बाईपास से सीधा पानीपत हाईवे से निकाला जायेगा। सावन मास 11 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। इससे पहले ही कावंडियों के आगमन का सिलिसला शुरू हो गया है। 24 जुलाई की शिवरात्रि है। शिवरात्रि पर भगवान आसुतोष के जलाभिषेक के बाद ही यात्रा संपन्न होगी। कांवड यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार बाहरी डाक कांवड़ियों को कलक्ट्रेट बाईपास से बलवा बाईपास होते हुए सीधे शहर से बाहर की ओर निकाला जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन की योजना तैयार कर ली गई है। ...