भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राजभवन ने बिहार के विवि और कॉलेजों के लिए वर्ष 2026 की अवकाश तालिका जारी कर दी है। इस बार तालिका में क्रिसमस दिवस के लिए एक दिन और शीतकालीन अवकाश के लिए छह दिन का अलग से प्रावधान किया गया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार ईद का अवकाश एक ही दिन होगा। 2025 में दो दिनों का अवकाश था। इस बार अवकाश के कुल दिनों की संख्या (रविवार सहित) 52 दिन है। ग्रीष्मावकाश केवल शिक्षकों के लिए 30 दिन तय किया गया है। जो 23 मई से शुरू होकर 21 जून तक होगा। इसकी अधिसूचना राजभवन ने जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...