सीवान, अक्टूबर 15 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार में इस बार की विधानसभा चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर नए मतदाताओं में। पहली बार वोट डालने जा रहे युवा न केवल राजनीतिक रूप से जागरूक हैं, बल्कि अपने वोट को बदलाव का माध्यम मान रहे हैं। स्थानीय कॉलेजों और सोशल मीडिया पर चुनावी चर्चा जोरों पर है। 18-22 वर्ष के युवाओं में इस बार मतदान को लेकर उत्सुकता काफी अधिक देखी जा रही है। इस बार प्रिया, जो पहली बार वोट डालेंगी, कहती हैं, अब हम सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं बोलेंगे, ईवीएम के माध्यम से भी अपनी आवाज उठाएंगे। एक और रोचक बात यह है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव और छठ एवं दीपावली त्योहार करीब-करीब साथ पड़ रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी और उनके परिवार के लोग अपने-अपने गांव लौटेंगे। जहां पहले लोकसभा चुनाव के दौरा...