फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद,। सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में भारतीय सेना में कार्यरत एवं सेवानिवृत सैनिक ध्वजारोहण करेंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने देश के रक्षकों को सलाम कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे।अभी तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत क्षेत्र की होनहार बेटी ध्वजारोहण करती थी। सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस एवं उसके उपलक्ष्य विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की स्वतंत्रता सेनानियों, भारतीय सेना के पूर्व एवं कार्यरत सैनिकाें को समर्पित होगा। शिक्षा निदेशालय ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की थीम देश के रक्षकों को सलाम रखी है। शिक्षा निदेशालय के पत्र के अनुसार सभी सरकारी प्राथमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक व...