नोएडा, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसें भीड़ के मुताबिक रूट बदल सकेंगी। चालकों की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) में सभी रूट की बसों के विकल्प दर्ज कर दिए गए हैं। आम दिनों में यह व्यवस्था नहीं होती। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में 305 बसें हैं। दोनों डिपो से तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं। इनमें आगरा, मथुरा, लखनऊ, बरेली, कासगंज, एटा, बदायूं, हरिद्वार, कोटद्वार, बिजनौर, अलीगढ़, कालागढ़, सहारनपुर और फर्रुखाबाद समेत अन्य शहरों के लिए बस सेवा शामिल है। त्योहारों पर रोडवेज की बसों में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं।रक्षाबंधन पर मिलीं नई 45 बसें ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों के अतिरिक्त फेरों की सुविधा दी जाती है। इस बार रक्षाबंधन पर डिपो को 45 नई बसें मिल चुकी हैं। ऐसे में बसों की संख्...